किरण ने ट्वीट किया, 'वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाए जाने का ऐलान किया. क्या ये घोषणा स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नहीं की जानी चाहिए थी? गुटखा पर प्रतिबंध लगाए जाने पर क्या विचार है? वित्त मंत्रालय के बारे में क्या कहा जाए, जो अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए कुछ उपायों की घोषणा कर रहा है?'
फिर वित्त मंत्री ने दिया जवाब
इसके बाद निर्मला ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कई ट्वीट किए. वित्तमंत्री ने ट्वीट किया, 'किरण जी, कुछ चीजें हैं. कैबिनेट के निर्णयों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी. मैंने शुरुआत में ही कहा था कि इस मुद्दे पर मंत्रिसमूह की अध्यक्ष होने के नाते मैं वहां थी. डॉ. हर्षवर्धन एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए देश से बाहर हैं.'Kiran ji, a few things. This press conference was dedicated to Cabinet decisions. I began by saying that I was there in my capacity as Chair of the GoM which has dealt with the matter. @drharshvardhan is out of country for an international meet. 1/3 https://t.co/oL1UXPqEvJ
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) September 19, 2019
निर्मला ने कहा कि उनके साथ सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी थे. इसके अलावा अधिक जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य सचिव भी वहां मौजूद थीं. वित्तमंत्री ने किरण से कहा कि ये सभी प्रोटोकॉल का हिस्सा है, जिसका पालन सरकार की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया जाता है. विकास को बढ़ावा देने के लिए राजकोषीय उपायों की कमी पर भी किरण शॉ ने वित्तमंत्री की भी आलोचना की थी.
इसका जवाब देते हुए निर्मला ने लिखा, 'आप देख सकती हैं वित्तमंत्री के रूप में मैं काम कर रही हूं और नियमित रूप से उन उपायों के बारे में बोल रही हूं जो हम अर्थव्यवस्था के मामलों में ला रहे हैं.'