अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर केंद्र सरकार को पिछले कुछ दिनों से काफी झटके लग रहे थे. लेकिन शुक्रवार को आर्थिक सुधार की ओर कदम बढ़ाते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ ऐलान किए, जिससे न सिर्फ कारोबारियों के चेहरे खिले बल्कि शेयर बाजार भी बम-बम बोलने लगा. वित्त मंत्री के ऐलान के साथ ही शेयर बाजार 1700 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी में तेजी हुई और रुपया मजबूत हो गया.
शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी
निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का ऐलान किया, कैपिटेल गेन से सरचार्ज वापस ले लिया गया है. इसी के बाद से सेंसेक्स में तेजी आई, देखते ही देखते सेंसेक्स 1900 अंक तक चढ़ गया. दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स 37,900 अंकों तक पहुंच गया.
निफ्टी ने भी रच दिया इतिहास
शुक्रवार को वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली. निफ्टी में दोपहर 12 बजे तक 517 अंक की तेजी आई. एक ही दिन में निफ्टी इतना पिछले एक दशक में पहली बार इतना ऊंचा गया है. यानी निफ्टी की मार्केटकैप ने 2.5 लाख करोड़ तक की रकम को छुआ.
रुपया की भी बढ़ गई धाक
केंद्र सरकार को लगातार अर्थव्यवस्था के मसलों पर बुरी खबरें मिल रही थीं. डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत भी लगातार घट रही थी. लेकिन शुक्रवार को इस क्षेत्र में भी राहत मिली. शुक्रवार 12 बजे डॉलर के रुपया 0.66 पैसे मजबूत होकर 70.68 तक पहुंचा. जो सरकार के लिए बड़ी राहत है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस दौरान कई अन्य बड़े फैसलों का भी ऐलान किया. जिनमें निवेश करने वाली कंपनियों के लिए 15 फीसदी टैक्स, मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए टैक्स में कटौती शामिल है.
वित्त मंत्री के ऐलानों का FICCI ने भी स्वागत किया है. फिक्की प्रेसिडेंट संदीप सोमानी ने कहा कि हम इसकी मांग काफी समय से कर रहे थे, लेकिन अब सरकार ने ये फैसला लिया है जो स्वागत योग्य है. इससे मौजूदा आर्थिक स्लोडाउन को दूर करने में मदद मिलेगी.
निर्मला सीतारमण के ऐलान की बड़ी बातें:
- मेक इन इंडिया के तहत निवेश करने वाली कंपनियों पर 15 फीसदी का टैक्स लगेगा
- मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए भी टैक्स को घटाया जाएगा
- बिना किसी छूट के इनकम टैक्स 22 फीसदी होगा
- सरकार को इस ऐलान के बाद 1.45 लाख करोड़ का राजस्व घाटा होगा
- शेयर बायबैक पर 20 फीसदी का बढ़ा हुआ टैक्स नहीं लगेगा.