scorecardresearch
 

आर्थिक पैकेज की आखिरी किस्त में 7 ऐलान- कैसे पढ़ेगा भारत और हेल्थ पर जोर

रविवार को वित्त मंत्री ने आखिरी ऐलान में कहा कि लॉकडाउन के बीच कैसे बच्चे घर से पढ़ाई कर सकें,सरकार ने इसकी व्यवस्था की है.

Advertisement
X
हेल्थ जैसे कई सेक्टर के लिए वित्त मंत्री ने किए ऐलान  ( Photo: File)
हेल्थ जैसे कई सेक्टर के लिए वित्त मंत्री ने किए ऐलान ( Photo: File)

Advertisement

  • वित्त मंत्री ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज को दिया विस्तार
  • आखिर ऐलान में सरकार का मनरेगा, शिक्षा और हेल्थ पर फोकस

लॉकडाउन की वजह से देश को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है. कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को 20 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी. इस ऐलान के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 दिनों में बताया कि किस सेक्टर को इस पैकेज से क्या मिलेगा.

दरअसल देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हर सेक्टर पर फोकस कर रही हैं. इसी कड़ी में रविवार को वित्त मंत्री ने आखिरी ऐलान में कहा कि लॉकडाउन के बीच कैसे बच्चे घर से पढ़ाई कर सकें, सरकार ने इसकी व्यवस्था की है. निर्मला सीतारमण ने बताया कि 12 नए चैनलों पर ई-क्लास होंगी. बच्चे अगले कुछ महीनों तक घर से बैठकर इन चैनलों के माध्यम से पढ़ाई कर पाएंगे.

Advertisement

कैसे पढ़ेगा भारत

शिक्षा क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए मानव संसाधन मंत्रालय ने स्वयं प्रभा चैनल के जरिये शिक्षा गांवों तक पहुंचाने का फैसला किया है. तीन चैनलों को चिन्हित कर लिया है. लाइव टेलिकास्ट के जरिये भी शिक्षा उपलब्ध कराने पर फोकस है.

इसके अलावा राज्यों से अनुरोध किया गया है कि वे 4 घंटे का शिक्षा कंटेंट दें, जिसे स्वयं प्रभा चैनलों पर उपलब्ध कराया जाएगा. एक चैनल एक क्लास के लिए होगा, हर क्लास के लिए अलग-अलह चैनल होगा. पहली से लेकर बारहवीं कक्षा तक के लिए हर अलग-अलग चैनल होंगे.

टेस्टिंग और लैब के लिए 550 करोड़ रुपये के फंड का प्रवधान किया गया है. ब्लॉक स्तर पर पब्लिक हैल्थ लैब बनाई जाएगी. ब्लॉक और जिला स्तर पर सभी अस्पताल आत्म निर्भर होंगे.

इसे पढ़ें: अगस्त तक हर किसी की बढ़कर आएगी सैलरी, सरकार ने बदले PF के नियम

शनिवार के ऐलान में FDI पर फोकस

निर्मला सीतारमण ने कुल 5 चरणों में देश को आर्थिक पैकेज के बारे में जानकारी दी. रविवार को कुल 7 ऐलान किए गए. इससे पहले शनिवार को वित्त मंत्री ने कहा कि डिफेंस प्रोडक्शन को भारत में बढ़ावा दिया जाएगा. सरकार ऐसे हथियार, वस्तुओं, स्पेयर्स को नोटिफाई करेगी, जिसमें आयात को बैन किया जाएगा और उनकी स्वदेशी आपूर्ति की जाएगी. इसी कड़ी में डिफेंस सेक्टर में ऑटोमैटिक विदेशी निवेश की सीमा को 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी करने का ऐलान किया गया.

बता देें, शनिवार तक 20 लाख करोड़ रुपये में से करीब 18 लाख 66 हजार करोड़ के ऐलान हो चुके थे. शनिवार को चौथे चरण में वित्त मंत्री ने 8 सेक्टर में सुधार की चर्चा की. इन 8 सेक्टर में कोयला, मिनरल, डिफेंस, एविएशन सेक्टर, बिजली वितरण, सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर, अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा शामिल हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: पैकेज में बिहार के मखाने और UP के आम का जिक्र, जानें- क्या है प्लान

गौरतलब है कि 12 मई की रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया है. कोरोना संकट की वजह से सबकुछ बंद है, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पीएम मोदी ने ये ऐलान किया है. पीएम मोदी ने कहा कि थकना, हारना, टूटना-बिखरना, मानव को मंजूर नहीं है. सतर्क रहते हुए, ऐसी जंग के सभी नियमों का पालन करते हुए, अब हमें बचना भी है और आगे भी बढ़ना है.

Advertisement
Advertisement