जापान की कार बनाने वाली मोटर कंपनी निसान ने अपने 100 साल पुराने ब्रांड 'डैटसन' को रि-लांच कर दिया है. खास बात यह है कि कंपनी ने जो मॉडल 'डैटसन गो' लांच किया है उसकी कीमत 4 लाख रुपये से भी कम है. जाहिर है भारत के मिडल क्लास को टारगेट करते हुए कंपनी ने फाइव-डोर 1.2 लीटर हैचबैक गो को बाजार में उतारा है.
निसान ने इस ब्रांड को 27 साल पहले बंद कर दिया था. अब अगले साल से यह कार भारतीय बाजार में बिक्री के लिए आ जाएगी. कंपनी ने ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर कार बनाई है, जो पहली बार कार खरीदने का मन बना रहे हैं.
निसान मोटर के प्रेसीडेंट और सीईओ कार्लोस घोस्न ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कार का बाजार परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है. पिछले पांच सालों में भारत, चीन, ब्राजील, रशिया और इंडोनेशिया जैसे बाजारों का योगदान 40 प्रतिशत तक रहा है. आने वाले समय में इस प्रतिशत में इजाफा होने वाला है. निसान मोटर अगले साल से डस्टन की बिक्री भारत के अलावा इंडोनेशिया, रशिया और दक्षिण अफ्रीका में भी शुरू करने की योजना बना रहा है.
डैटसन गो एक हैचबैक यानि छोटी कार है जिसमें 1.2 लीटर का इंजिन होगा. कार में फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है और कंपनी की मानें तो छोटी होने के बावजूद ये कार बाज़ार में मौजूद बाकी कारों के मुकाबले काफी स्पेशियस भी है.
डैटसन बिज़नेस यूनिट के अश्विनी गुप्ता ने कहा कि वे इस कार को 2014 के पहले क्वॉर्टर में भारत की सड़कों पर उतार देंगे. इसकी प्राइस रेंज 4 लाख से कम ही रखी जायेगी.
निसान 2016 तक डैटसन समेत 10 नई कारें भारत में लांच करेगी. इसके अलावा डैटसन कारों को पूरी तरह से भारत में ही बनाया जायेगा, जिसमें लोकलाइजेशन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल होगा.
बहरहाल डैटसन ब्रांड की इस कार का मुकाबला मारुति ऑल्टो और ह्युंडई की इऑन से देखा जा रहा है. देखना होगा कि गो इन दोनों के रेस में पिछाड़ पाती है या नहीं.