scorecardresearch
 

निसान की नई SUV 'टेरानो' हुई लॉन्च, जल्द आएगी मार्केट में

जापान की कार कंपनी निसान ने मंगलवार को नई गाड़ी प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी टेरानो को पेश किया. कंपनी ने कहा कि नई गाड़ी आगामी त्योहारों के दौरान बाजार में उतारी जाएगी.

Advertisement
X
निसान की नई SUV टेरानो
निसान की नई SUV टेरानो

एसयूवी गाड़ियों के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है. जापान की कार कंपनी निसान ने मंगलवार को नई गाड़ी प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी टेरानो को पेश किया. कंपनी ने कहा कि नई गाड़ी आगामी त्योहारों के दौरान बाजार में उतारी जाएगी. टेरानो को डस्टर के प्लेटफॉर्म पर ही नए लुक में डिजाइन किया गया है. टेरानो का इंटीरियर भी आपको डस्टर गाड़ी की याद दिला देगा.


Advertisement

निसान इंडिया ऑपरेशन्स के प्रेसिडेंट केनिचिरो योमुरा के मुताबिक, ‘टेरानो ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल्स (एसयूवी) खंड में कदम रखा है, जो तेजी से बढ़ा रहा है. हम उम्मीद करते हैं टेरानो अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में बाजार में आएगी.’

इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है और प्री-बुकिंग अगले महीने से शुरू होगी. निसान के अनुसार, 'टेरानो एसयूवी भारत में निसान का मार्केट मजबूत करेगी.'

इस गाड़ी को युवाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया है. टेरानो एसयूवी गाड़ियों के मार्केट में नई क्रांति लेकर आएगी.

Advertisement
Advertisement