scorecardresearch
 

नीति आयोग में नियुक्त होंगे 7 सलाहकार, सभी को मिलेगा 1.55 लाख रुपये वेतन

नीति आयोग विशेष कार्य अधिकारी के रूप में सात सलाहकार नियुक्त करेगा. एक अधिकारी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक सलाहकार का मासिक वेतन 1.55 लाख रुपये होगा.

Advertisement
X
NITI aayog
NITI aayog

नीति आयोग विशेष कार्य अधिकारी के रूप में सात सलाहकार नियुक्त करेगा. नीति आयोग की वेबसाइट पर जारी एक पोस्ट के मुताबिक, सलाहकारों को अर्थव्यवस्था व सामाजिक मुद्दों, सूचना प्रौद्योगिकी, परिवहन, कानूनी मुद्दों तथा इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में विशेषज्ञ होना चाहिए.

Advertisement

1.55 लाख होगा मासिक वेतन
नोटिस के मुताबिक नीति आयोग को सात सलाहकारों की जरूरत है. इन्हें विशेष कार्य अधिकारी का दर्जा दिया जाएगा और शुरू में इनका कार्यकाल एक साल के लिए होगा. प्रत्येक सलाहकार का मासिक वेतन 1.55 लाख रुपये होगा.

डोमेन विशेषज्ञों की कमी से काम में दिक्कत
एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कई क्षेत्रों में डोमेन विशेषज्ञों की कमी के चलते नीति आयोग के कामकाज में दिक्कतें आ रही है जिसके चलते ये नियुक्तियां की जाएंगी.

एक से ज्यादा मंत्रालय का बोझ
एक सूत्र ने कहा कि आयोग के सदस्यों के ऊपर काम के अधिक बोझ का भी एक मुद्दा है. नीति आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया 10 डिविजन और 20 मंत्रालय देख रहे हैं, वहीं सदस्य बिबेक देबरॉय के पास तीन डिविजन, 18 मंत्रालय व 15 राज्य हैं. एक अन्य सदस्य वी.के.सारस्वत के पास 15 मंत्रालय तथा 17 राज्य हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि एनडीए ने योजना आयोग को भंग कर नीति आयोग का गठन किया गया है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement