scorecardresearch
 

नीति आयोग को भरोसा, 2020-21 में 8% ग्रोथ रेट हासिल करेगा भारत

भारत साल 2020-21 से 8 प्रतिशत से अधिक की आर्थिक वृद्धि दर हासिल कर लेगा. यह भरोसा नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने जताया है.

Advertisement
X
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार (Photo: File)
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार (Photo: File)

Advertisement

भारत साल 2020-21 से 8 प्रतिशत से अधिक की आर्थिक वृद्धि दर हासिल कर लेगा. यह भरोसा नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने जताया है. इसी के साथ राजीव कुमार ने कहा कि माल एवं सेवा कर (GST) जैसे संरचनात्मक सुधार अब बेहतर परिणाम देने लगेंगे.

दरअसल नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार यूनाइटेड नेशंस के हेडक्वार्टर में 'सतत विकास लक्ष्य' को लेकर एक अहम कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे हैं. इस यात्रा के दौरान नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने भारत के महावाणिज्य दूतावास में आयोजित भारत निवेश संगोष्ठी को भी संबोधित किया.

निवेश सेमिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में निवेश के बेहतर माहौल बनाए गए हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए राजीव कुमार ने कहा कि मोदी सरकार अगले 5 साल में देश की आर्थिक वृद्धि दर को मौजूदा सात फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी से अधिक करने पर जोर देगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को पांच अरब डॉलर बनाने का लक्ष्य रखा है, और इसे साकार करने में आर्थिक विकास दर की अहम भूमिका होगी, इसलिए सरकार आर्थिक विकास दर में रफ्तार लाने पर फोकस कर रही है.

राजीव कुमार ने कहा, 'मुझे निजी तौर पर लगता है कि 2020-21 में हम आठ फीसदी से अधिक की आर्थिक वृद्धि दर हासिल कर लेंगे, जो अगले कई साल तक बरकरार रहेगी. इसकी नींव रख दी गई है. जीएसटी, इनसॉल्वेंसी और दिवाला जैसे कानूनों में बदलाव होने लगे हैं, और ये फायदे भी देने लगे हैं.'  

राजीव कुमार की मानें तो भारत के पास दो अंकों की वृद्धि दर हासिल करने की क्षमता है. साथ ही उनका कहना है कि रोजगार के मसले पर भी सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है, पिछले 5 वर्षों में बड़ी संख्या में नौकरियां उपलब्ध कराई गई हैं.

Advertisement
Advertisement