आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने बुधवार को प्याज की जमाखोरी पर कड़ा फैसला लिया. अपने इस फैसले में सीसीईए ने एक निर्धारित सीमा से अधिक प्याज के भंडारण पर लगी रोक को एक साल और बढ़ा दिया है.
लगातार प्याज की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी के बीच सीसीईए का ये फैसला आम आदमी को कुछ राहत देने वाला है.
रमजान के इस महीने में देश के कई हिस्सों में प्याज की कीमतें असमान छू रही हैं.
इस बीच सीसीईए के इस फैसले से राज्यों को जमाखोरी रोकने में मदद मिलेगी. बाजार में प्याज की उपलब्धता की दयनीय स्थिति में सुधार होने की उम्मीद की जा रही है.