scorecardresearch
 

मारुति की इस कार का कोई खरीदार नहीं

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की सेडान किजाशी को कोई खरीदार नहीं मिल रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर महीने में एक भी किजाशी नहीं बिकी. मारुति ने इस कार को खूब धूम-धड़ाके से उतारा था और यह उनकी सबसे महंगी कार है और इसका इम्पोर्ट किया जाता है.

Advertisement
X
मारुति सुजुकी की सेडान किजाशी
मारुति सुजुकी की सेडान किजाशी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की सेडान किजाशी को कोई खरीदार नहीं मिल रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर महीने में एक भी किजाशी नहीं बिकी. मारुति ने इस कार को खूब धूम-धड़ाके से उतारा था और यह उनकी सबसे महंगी कार है और इसे इम्पोर्ट किया जाता है.

Advertisement

इस कार की काफी प्रशंसा हुई, लेकिन बाज़ार में इसके प्रतिद्वंद्वी कारों की तादाद बढ़ती गई और अब तो मर्सिडीज तक ने 22 लाख रुपये में अपनी कारें पेश कर दी है. ऐसे में ग्राहकों की इस कार में कोई दिलचस्पी नहीं रही.

कंपनी को इस कार से जो उम्मीदें थीं वे कभी पूरी नहीं हुईं. पिछले साल अक्टूबर में 35 किजाशी कारें बिकी थीं. मारुति के मुताबिक, अप्रैल 2012 से मार्च 2013 तक 188 किजाशी कारें बिकी थीं. यह कार फरवरी 2011 में लांच हुई थी.

2393 सीसी की यह पेट्रोल चालित कार उच्च वर्ग में होने के कारण थोड़ी महंगी है और दिल्ली में इसका एक्स शोरूम प्राइस 16.53 लाख रुपये है, जबकि ऑटोमेटिक गियर वाली कार एक लाख रुपये महंगी है.

कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर महीने में उसकी कॉम्पैक्ट कार स्विफ्ट डिजायर की बिक्री में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई. पिछले साल के अक्टूबर की तुलना में इस साल अक्टूबर में कुल वृद्धि 19.6 प्रतिशत की रही. पिछली बार जहां 14,389 डिजायर कारों की बिक्री हुई वहीं इस साल अक्टूबर में यह संख्या 17,211 की रही.

Advertisement
Advertisement