scorecardresearch
 

सालाना आय 6 लाख से कम तो कार लोन नहीं देगा SBI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कार लोन के लिए नियम कड़े कर दिये हैं. नये नियम के मुताबिक, कार लोन लेने के लिए सालाना आय 6 लाख रुपये होनी चाहिए.

Advertisement
X

महंगाई की मार और ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच कार खरीदने का सपना और मुश्किल हो सकता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कार लोन के लिए नियम कड़े कर दिये हैं. नये नियम के मुताबिक, कार लोन लेने के लिए सालाना आय 6 लाख रुपये होनी चाहिए. पहले ये सीमा 2.5 लाख रुपये की थी. बैंक के खाताधारकों के लिएयह सीमा चाढ़े 4 लाख रुपये की गई है.

Advertisement

एसबीआई के इस कदम से छोटी कारों की बिक्री पर असर पड़ सकता है. एसबीआई के कार लोन मौजूदा वक्त में सबसे सस्ते हैं. यानी अगर आपकी वर्तमान मासिक आय 50,000 रुपये प्रति महीने से कम है और आप कार लोन लेना चाहते हैं तो स्टेट बैंक का रुख ना करें.

बैंक की वेबसाइट के अनुसार, फिलहाल एसबीआई की कार लोन पर ब्याज दर 10.45 प्रतिशत है. बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि अर्थव्यवस्था में मंदी के चलते कार लोन के पात्रता नियमों को कड़ा किया गया है. अधिकारी ने कहा कि आर्थिक स्थिति की वजह से ग्राहकों की भुगतान क्षमता प्रभावित हो रही है, जिसके मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.

Advertisement
Advertisement