पेट्रोलियम मंत्री विरप्पा मोइली ने कहा है कि डीजल की कीमतों में प्रति महीने 40 से 50 पैसे से ज्यादा की वृद्धि नहीं की जाएगी. मोइली ने मंगलवार को कहा कि डीजल की कीमतों में वृद्धि के किसी प्रस्ताव पर अभी विचार नहीं किया जा रहा है.
पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि की संभावना पर उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमतों को सरकार ने नियंत्रण मुक्त कर दिया है और अभी यह नियंत्रण मुक्त ही रहेगा.
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि केजी बेसिन गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के किसी प्रस्ताव पर भी अभी कोई विचार नहीं किया जा रहा है.