सरकार उर्वरकों के लिए दी जा रही सब्सिडी कम करने या हटाने की योजना नहीं बना रही है. रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री निहाल चंद ने शुक्रवार को राज्यसभा को बताया कि उर्वरकों के लिए दी जा रही सब्सिडी कम करने या हटाने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने नरेश अग्रवाल और रीताव्रता बनर्जी के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि उर्वरक विभाग समय समय पर बदलते मानदंडों के साथ चलाई जा रही उर्वरक सब्सिडी योजनाओं के तहत किसानों को सब्सिडी मूल्य पर यूरिया और फॉस्फेटयुक्त तथा पोटाशयुक्त उर्वरक उपलब्ध करा रहा है.
जैव उर्वरक के बारे में पूछे गए डॉ कंवरदीप सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में कृषि राज्य मंत्री डॉ संजीव कुमार बलियान ने बताया कि नेशनल मिशन ऑन सस्टेनेबल एग्रीकल्चर (एनएमएसए), मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ हार्टीकल्चर (एमआईडीएच), राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और आईसीएआर के तहत नेटवर्क प्रोजेक्ट ऑन ऑर्गनिक फामिग के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से देश में जैव उर्वरकों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है.