scorecardresearch
 

नोकिया के कर्मचारी एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे

फिनलैंड की मोबाइल कंपनी नोकिया के तमिलनाडु में श्रीपेरूंबदूर स्थित कारखाने के कर्मचारियों ने 31 मार्च को एक दिन भूख हड़ताल करने की घोषणा की है. ये कर्मचारी नोकिया-माइक्रोसॉफ्ट सौदे के मद्देनजर अपनी नौकरी की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

फिनलैंड की मोबाइल कंपनी नोकिया के तमिलनाडु में श्रीपेरूंबदूर स्थित कारखाने के कर्मचारियों ने 31 मार्च को एक दिन भूख हड़ताल करने की घोषणा की है. ये कर्मचारी नोकिया-माइक्रोसॉफ्ट सौदे के मद्देनजर अपनी नौकरी की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

नोकिया इंडिया एम्पलाइज यूनियन के मानद अध्यक्ष ए सुंदरराजन ने आज कहा कि कारखाने के कर्मचारी लोकसभा चुनाव के बाद अपना आंदोलन तेज करेंगे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों को यह सुनिश्‍िचत करना चाहिए कि नोकिया-माइक्रोसॉफ्ट सौदे के कारण यहां किसी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाए.

उन्होंने कहा कि कर्मचारी इस बारे में राज्य की मुख्यमंत्री जे जयललिता तथा अन्य नेताओं से मिलेंगे तथा अपनी मांग रखेंगे.

Advertisement
Advertisement