मोबाइल फोन मेकर नोकिया ने मंगलवार को Nokia-105 मार्केट में लॉन्च किया.
इस फोन की कीमत महज 1249 रुपये है. Nokia-105 के लॉन्च के साथ ही ब्लैक एंड वाइट
स्क्रीन वाले मोबाइल फोन का जमाना भी खत्म हो गया.
सस्ते और अच्छे Samartphones जमाना...
कंपनी के मुताबिक, पहली बार हैंडसेट खरीद रहे ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए उसने Nokia-105 पेश किया है. कलर स्क्रीन रेंज में ये फोन अभी तक का सबसे सस्ता फोन भी है.
इस फोन में एफएम रेडियो, स्पीकिंग क्लॉक और फ्लैश लाइट जैसी सुविधाएं हैं. नोकिया ने Nokia-105 को लॉन्च करके अपने मॉडल 1280 को रिप्लेस किया है. गौरतलब है कि कंपनी ने 10 करोड़ से अधिक Nokia 1280 बेचे थे.
नोकिया इंडिया के रीजनल जनरल मैनेजर (साउथ) टी एस श्रीधर ने कहा कि इस फोन के लॉन्च के साथ ही घरेलू बाजार में ब्लैक एंड वाइट स्क्रीन फोन जमाना भी खत्म हो गया. उन्होंने कहा, 'Nokia-105 की डिजाइन इसे इस रेंज वाले मोबाइल फोन से अलग करती है. इस फोन में सबसे ज्यादा अफोर्डेबल डिवाइस और कुछ बेहतरीन फीचर हैं. इस फोन के जरिए हमने पहली बार मोबाइल इस्तेमाल करने वालों को टारगेट किया है.'