देश में मोबाइल हैंडसेट की बिक्री 2012 में 20.8 प्रतिशत बढ़कर 22.16 करोड़ फोन पर पहुंच गई. स्मार्टफोन श्रेणी में अच्छी वृद्धि की बदौलत बिक्री बढ़ी है.
एक अध्ययन के अनुसार एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में हैंडसेट की बिक्री 2011 में 18.34 करोड़ मोबाइल फोन की रही थी. महंगे फोन की बिक्री 35.7 प्रतिशत बढ़कर 1.52 करोड़ इकाइयों की रही जो 2011 में 1.12 करोड़ इकाइयों की थी. वैसे कुल हैंडसेट बाजार में स्मार्टफोन की हिस्सेदारी करीब 7 प्रतिशत है.
ढेरों खूबियों वाले मोबाइल हैंडसेट की बिक्री 2012 में 19.9 प्रतिशत बढ़कर 20.64 करोड़ इकाइयों की रही जो इससे पूर्व वर्ष में 17.22 करोड़ इकाइयों की थी.
बाजार हिस्सेदारी के मामले में फिनलैंड की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी नोकिया का दबदबा रहा. 21.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ नोकिया शीर्ष स्थान पर रही. उसके बाद क्रमश: सैमसंग (13.7 प्रतिशत) का स्थान रहा. 6.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ घरेलू कंपनी माइक्रोमैक्स तीसरे स्थान रही.