scorecardresearch
 

GST के असर से आयात-निर्यात में गिरावट, जल्द होगा सुधार: नोमुरा

जापान की इस प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी के मुताबिक जुलाई से जीएसटी लागू होने पर कामकाज में जो अव्यवस्था आई थी उसके सामान्य हो जाने के बाद आयात मांग अपने पुराने स्तर पर पहुंच जायेगी.

Advertisement
X
जल्द खत्म होगा GST का असर, सुधरेगा आर्थिक आंकड़ा
जल्द खत्म होगा GST का असर, सुधरेगा आर्थिक आंकड़ा

Advertisement

2017 की दूसरी छमाही में घरेलू मांग में तेजी आने की उम्मीद को देखते हुये साल के दौरान चालू खाते का घाटा बढ़कर 1.3 फीसदी हो जाने का अनुमान है. 2016 में चालू खाता घाटा 0.6 फीसदी था. नोमुरा की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. जापान की इस प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी के मुताबिक जुलाई से जीएसटी लागू होने पर कामकाज में जो अव्यवस्था आई थी उसके सामान्य हो जाने के बाद आयात मांग अपने पुराने स्तर पर पहुंच जायेगी.

नोमुरा की रिपोर्ट में कहा गया है, हमारा अनुमान है कि भारत का चालू खाते का घाटा कैड 2017 में बढ़कर 1.3 फीसदी तक पहुंच जायेगा जो कि 2016 में 0.6 फीसदी पर था.

इसे भी पढ़ें: GST से हुआ नोटबंदी का उल्टा, मोदी के कैशलेस इंडिया की निकलेगी हवा?

Advertisement

 

वर्ष 2017 की दूसरी छमाही में मांग में तेजी से सुधार आने से आयात वृद्धि के जोर पकड़ने का अनुमान है. हालांकि, इस दौरान विभिन्न देशों में संरक्षणवादी नीतियों की वजह से सेवा निर्यात कमजोर रह सकता है. रिपोर्ट के अनुसार जून माह में निर्यात वृद्धि इससे एक माह पहले के 8.3 फीसदी के मुकाबले नरम पड़कर 4.4 फीसदी रह गई जबकि आयात वृद्धि 33.1 फीसदी के मुकाबले घटकर 19 फीसदी रह गई.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मिलाकर भारत का व्यापार घाटा जून माह में कम होकर 13 अरब डालर रह गया जो कि मई में 13.8 अरब डालर था. यह उम्मीद से अधिक रहा. रिपोर्ट में कहा गया है जिंसों के कम दाम और प्रतिकूल आधार प्रभाव के चलते 2017 की दूसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर वृद्धि को सीमित दायरे में बनाये रखेगा. इससे विकसित देशों में आ रही आंशिक रिकवरी का असर भी जाता रहेगा.

इसे भी पढ़ें: पुरानी ज्वैलरी बेचकर नया सोना खरीदना GST के दायरे से बाहर

नोमुरा के मुताबिक जीएसटी लागू होने से पहले उत्पादन गतिविधियों में सुस्ती आने से कुछ नरमी का अनुमान है लेकिन जुलाई के बाद जीएसटी जब लागू हो जायेगा और इसके लागू होते समय जो व्यावधान पैदा हुआ वह सामान्य हो जायेगा तब आयात मांग में तेजी आ जायेगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement