scorecardresearch
 

नोमूरा का अनुमान, साल के अंत तक 33,500 पर होगा सेंसेक्स

देश के आर्थिक वातावरण में और सुधार होने की उम्मीद है. नोमूरा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे साल के अंत तक बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 33,500 अंक के स्तर पर पहुंच जाएगा.

Advertisement
X

देश के आर्थिक वातावरण में और सुधार होने की उम्मीद है. नोमूरा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे साल के अंत तक बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 33,500 अंक के स्तर पर पहुंच जाएगा.

Advertisement

जापानी ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि भारतीय बाजार को लेकर उसका रुख पिछले एक साल के दौरान देश के वृहद आर्थिक वातावरण में सुधार पर आधारित है, जो काफी टिकाऊ रहा है. इसमें और सुधार होगा.

नोमूरा के अनुसंधान नोट में कहा गया है, ‘दिसंबर, 2015 के अंत के लिए हमारा सेंसेक्स का लक्ष्य 33,500 अंक है. मौजूदा स्तर से इसमें 20 प्रतिशत बढ़ने की क्षमता है.’

वर्ष 2014 में सेंसेक्स 6,328.74 अंक या 30 प्रतिशत चढ़ा था. 28 नवंबर को इसने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर 28,822.37 अंक छुआ था. यह 2009 के बाद सेंसेक्स की सबसे अधिक सालाना बढ़त है. उस साल सेंसेक्स 7,817 अंक चढ़ा था.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement