scorecardresearch
 

बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 107 रुपये सस्ता, पर दिल्ली वालों को 440 वोल्ट का झटका

बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम घट गए हैं. अब ऐसे सिलेंडर की कीमत 107 रुपये कम कर दी गई है. हालांकि, डीजल 50 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.

Advertisement
X

लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने रसोई गैस की कीमतें घटाकर लोगों को बड़ी सौगात दी है तो बिजली कंपनियों को दिल्‍ली वालों को तगड़ा झटका दिया है. बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 107 रुपये कम कर दी गई है. हालांकि, डीजल 50 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. बढ़ी कीमतें आधी रात से लागू होंगी. दिल्‍ली में BSES यमुना ने बिजली के दाम 8 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.

Advertisement

डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद अब दिल्‍ली में एक लीटर डीजल की कीमत 57 पैसे प्रति लीटर बढ़ने के बाद 54.91 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. जबकि मुंबई में यह 63.23 रुपये प्रति लीटर मिलेगी. जनवरी 2013 में सरकार ने हर महीने डीजल की कीमत 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया था. यह बढ़ोतरी तब तक जारी रहेगी जब तक डीजल पर होने वाला घाटा पूरा नहीं कर लिया जाता और कीमतें अंतरराष्‍ट्रीय बाजार के अनुरूप नहीं हो जातीं.

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए कहा कि पिछले साल जनवरी से अब तक यह 13वीं बार कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. इसके बावजूद तेल कंपनियों को एक लीटर डीजल पर 9.24 रुपये का घाटा हो रहा है. इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने बताया कि पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और दिल्‍ली में इसकी कीमत 72.43 रुपये प्रति लीटर ही रहेगी.

Advertisement

बिना सब्सिडी वाली घरेलू एलपीजी के दाम 107 रुपये प्रति सिलेंडर कम हो गए हैं. दिल्‍ली में अब ऐसे सिलेंडर 1134 रुपये में मिलेंगे. गौरतलब है कि केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को ही सब्सिडी वाले सिलेंडरों का कोटा 9 से बढ़ाकर 12 करने का फैसला किया था.

इस साल के शुरू में नॉन-डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडरों की कीमतें 220 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाई गईं थी लेकिन अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम होने के साथ सिलेंडरों की कीमत में कमी की जा रही है.

इंडियन ऑयल का कहना है कि एलपीजी के 14.2 किलो वाले सिलेंडर पर होने वाला घाटा 762.50 रुपये से कम होकर 656 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.

इस बीच, मदर डेयरी ने राजधानी और एनसीआर में एक बार फिर दूध की कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया है. दूध की कीमतों में 2 रुपये तक का इजाफा किया गया है. अब फुल क्रीम दूध 46 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. टोंड मिल्क 32 की बजाय 34 रुपये का होगा. जबकि डबल टोंड 32 रुपये का होगा. ये कीमतें 1 फरवरी 2014 से लागू होंगी.

Advertisement
Advertisement