scorecardresearch
 

मोबाइल फोन बनाना बंद नहीं करेगी माइक्रोसॉफ्ट, बढ़ाएगी मुनाफा

माइक्रोसॉफ्ट ने हल ही में 39 साल में सबसे बड़ी छटनी की जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी अपने मोबाइल कारोबार को बंद कर सकती हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में 39 साल में सबसे बड़ी छटनी की जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी अपने मोबाइल कारोबार को बंद कर सकती है. इसी बीच बाजार में बन रहे इस परसेप्शन को तोड़ने के लिए माइक्रोसाफ्ट के चीफ ऑपरेशनल ऑफिसर केविन टर्नर ने साफ किया कि कंपनी फोन का कारोबार छोड़ नहीं रही.

Advertisement

होंगे बड़े बदलाव
टर्नर ने बाताया कि कंपनी अपने मुनाफे को बढ़ने के लिए अपने फोन कारोबार को नए सिरे से गठित करेगी. बाजार में जिन प्रोडक्ट्स कि मांग होगी कंपनी उन्ही पर अपना ध्यान लगाएगी. और इसके लिए कंपनी को एक बड़े बदलाव के दौर से गुजरना है. उन्होंने ये भी कहा कि अभी कंपनी को वो सारे उपकरण भी बनाने पड़ रहे हैं जिनमे कंपनी को घाटा हो रहा है और सारी समस्याओं कि जड़ यही है.

अब बढ़ेगा मुनाफा
कारोबारी लिहाज से परेशान माइक्रोसॉफ्ट अब वो ढेरों नए रस्ते अपना रही है जिससे मुनाफा बढ़ाया जा सके. टर्नर ने कहा कि मोबाइल के कारोबार में बढ़त की ढेरों सम्भवनाएं हैं और कंपनी भी अब उन्ही संभावनाओं पर काम कर रही हैं.

इनपुट : भाषा

Advertisement
Advertisement