माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में 39 साल में सबसे बड़ी छटनी की जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी अपने मोबाइल कारोबार को बंद कर सकती है. इसी बीच बाजार में बन रहे इस परसेप्शन को तोड़ने के लिए माइक्रोसाफ्ट के चीफ ऑपरेशनल ऑफिसर केविन टर्नर ने साफ किया कि कंपनी फोन का कारोबार छोड़ नहीं रही.
होंगे बड़े बदलाव
टर्नर ने बाताया कि कंपनी अपने मुनाफे को बढ़ने के लिए अपने फोन कारोबार को नए सिरे से गठित करेगी. बाजार में जिन प्रोडक्ट्स कि मांग होगी कंपनी उन्ही पर अपना ध्यान लगाएगी. और इसके लिए कंपनी को एक बड़े बदलाव के दौर से गुजरना है. उन्होंने ये भी कहा कि अभी कंपनी को वो सारे उपकरण भी बनाने पड़ रहे हैं जिनमे कंपनी को घाटा हो रहा है और सारी समस्याओं कि जड़ यही है.
अब बढ़ेगा मुनाफा
कारोबारी लिहाज से परेशान माइक्रोसॉफ्ट अब वो ढेरों नए रस्ते अपना रही है जिससे मुनाफा बढ़ाया जा सके. टर्नर ने कहा कि मोबाइल के कारोबार में बढ़त की ढेरों सम्भवनाएं हैं और कंपनी भी अब उन्ही संभावनाओं पर काम कर रही हैं.
इनपुट : भाषा