scorecardresearch
 

नोटबंदी का असर देखना है, तो 6 महीने और इंतजार करें : भल्ला

नोटबंदी सफल रही है और इसका असर देखना है, तो 6 महीने और इंतजार कर लें. ये कहना है कि आर्थ‍िक मामलों की समिति के सदस्य सुरजीत भल्ला का. उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से काला धन वापस सिस्टम में आया है. इसके साथ ही कैशलेस ट्रांजैक्शन बढ़े हैं.  उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश को फायदा हुआ है.

Advertisement
X
नोटबंदी
नोटबंदी

Advertisement

नोटबंदी का असर देखना है, तो 6 महीने और इंतजार कर लें. ये कहना है  आर्थ‍िक मामलों की समिति के सदस्य सुरजीत भल्ला का. उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से काला धन वापस सिस्टम में आया है. इसके साथ ही कैशलेस ट्रांजैक्शन बढ़े हैं.  उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश को फायदा हुआ है. वह नोटबंदी के एक साल को लेकर आयोजि आजतक के एक खास कार्यक्रम में बोल रहे थे.

डाटा हो जाएगा तैयार

भल्ला ने कहा कि अगर हम नोटबंदी का असर देखना चाहते हैं, तो हमें 6 महीने और इंतजार करना होगा. इस दौरान नोटबंदी का पूरा डाटा तैयार हो जाएगा. इससे यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि नोटबंदी सफल हुई या नहीं.

डाटा के आधार पर करें आकलन

सुरजीत भल्ला ने कहा कि नोटबंदी की सफलता का आकलन रियल डाटा के आधार पर लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, '' डाटा बताता है कि 16.6 खरब बंद नोट सिस्टम में वापस आए हैं. इसमें अघोष‍ित आय भी शामिल है. सिस्टम में आने से इस पैसे को कानूनी दर्जा मिला है और नोटबंदी अवैध धन रखने वालों के खिलाफ एक्शन लेने का एक जरिया बना है.

Advertisement

भारत में जैसी नोटबंदी कहीं नहीं

भारत में जिस तरह की नोटबंदी हुई है, उस तरह की कहीं नहीं हुई. दूसरे देशों में नोटबंदी इसलिए की गई, क्योंकि वहां पर उन्हें अतिमहंगाई पर नियंत्रण पाना था. भल्ला ने कहा कि कितना पैसा वापस आया, लंबी अवध‍ि में यह सवाल कुछ मायने नहीं रखेगा. मुझे लगता है कि नोटबंदी की वजह से फेक मनी समेत सभी पैसा वापस आया है. जो भी पैसा सिस्टम में आया है, उसका रिकॉर्ड तैयार किया गया है. कालाधन भी सिस्टम में आया है. अब इसका डाटा तैयार है.

सरकार बताए कितना कालाधन आया

वहीं, कार्यक्रम में शामिल हुए अर्थशास्त्री अरुण कुमार ने कहा कि ये सही है कि 99 फीसदी बंद नोट सिस्टम में वापस आ गए हैं, लेकिन अब सरकार को ये बताना चाहिए कि इसमें काला धन कितना है. उन्होंने कहा कि कैश में लेनदेन फिर बढ़ा है. ऐसे में कैसे नोटबंदी को सफल ठहराया जा सकता है.

नोटबंदी हर चीज का समाधान नहीं

इस पर सुरजीत भल्ला ने कहा कि ये कहीं नहीं कहा गया था कि नोटबंदी ब्लैक वेल्थ (अवैध संपत्त‍ि ) खत्म करेगा. उन्होंने कहा हम ये उम्मीद नहीं कर सकते कि नोटबंदी हर चीज का समाधान देगी. नोटबंदी की सफलता देखने के लिए हमें डाटा देखना होगा.

Advertisement

बढ़े हैं कैशलेस ट्रांजैक्शन

भल्ला ने कहा कि पिछले साल जनवरी से अगस्त के बीच एटीएमों में कैश 16 फीसदी था. इस साल इसी दौरान वह 8 फीसदी हो गया है. क्रेडिट और डेबिट कार्ड का यूज पिछले साल 50 फीसदी बढ़ा था. इस साल यह 126 फीसदी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी सिर्फ कैशलेस लेनदेन बढ़ाने के लिए नहीं की गई थी. यह तो सिर्फ उसका एक हिस्सा था.

लोगों को कैशलेस ट्रांजैक्शन के लिए मजबूर किया गया

अरुण कुमार ने कहा क‍ि इस साल डिजिटल ट्रांजैक्शन बढ़ रहे हैं, लेकिन ये इसलिए हो रहा है क्योंकि लोगों को ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया.  उन्होंने कहा कि कैशलेस ट्रांजैक्शन पहले भी बढ़ रहा था, लेकिन नोटबंदी की वजह से लोगों को न चाहते हुए भी यह करना पड़ा. उन्होंने कहा कि पीओएस मशीनों की संख्या बढ़ाने  और वित्तीय जागरूकता समेत अन्य कामों के लिए नोटबंदी की जरूरत नहीं थी.

रोजगार भी बढ़े हैं

भल्ला ने कहा कि रोजगार को लेकर जो डाटा तैयार किया गया है, वह सिर्फ एक सर्वे के आधार पर तैयार किया गया है. ऐसे में सिर्फ उसे आधार बनाकर ये नहीं कहा जा सकता है कि नोटबंदी की वजह से रोजगार घटे हैं. उन्होंने कहा कि रोजगार की बात करते वक्त हमें एज ग्रुप के हिसाब से डाटा देखना होगा. इस साल जनवरी से अगस्त के बीच जॉब्स के मौके बढ़े हैं.

Advertisement
Advertisement