नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष में आज आर-पार की लड़ाई है. विपक्ष इसे काला दिन बता रहा है, तो सरकार ने एंटी ब्लैक मनी डे के रूप में मनाने का निर्णय किया है. बीजेपी की ओर से नोटबंदी के ऊपर कई वीडियो डाले जा रहे हैं, जिनमें नोटबंदी के फायदे बताए जा रहे हैं.
एंटी टेरर डे
एक वीडियो में बताया गया है कि किस तरह नोटबंदी के लागू होने से कश्मीर में पत्थरबाजी करने वालों की कमर टूट गई. वीडियो में एक आतंकी को दिखाया गया है कि जिसमें वह नोटबंदी लागू करने के लिए कोस कर रहा है. वीडियो में बताया गया है कि नोटबंदी लागू होने के बाद से कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में 75 फीसदी कमी आई है. नक्सली हमले भी 20 फीसदी कम हो गए हैं.
एंटी शेल कंपनी डेदेखिए नोटबंदी से कैसे टूटा आतंकियों का हौसला और उनके 'गजवा-ए-हिन्द' का सपना, शुक्रिया एक साथ खड़ा रहने के लिए... #DemoWins pic.twitter.com/TzPIGrxR8g
— BJP (@BJP4India) November 7, 2017
इसके अलावा एक और वीडियो में नोटबंदी के बाद शेल कंपनियों के दबोचे जाने की घटना को बताया गया है. करोड़ों की बेनामी संपत्ति घेरे में आई है. बीजेपी की ओर से कई और वीडियो भी जारी किए हैं.
पीएम मोदी ने भी जारी किया वीडियोदेखिए नोटबंदी से कैसे सवा दो लाख शेल कंपनियां और करोड़ों की बेनामी संपत्ति पकड़ी गई। #DemoWins pic.twitter.com/hsdgkrIdRs
— BJP (@BJP4India) November 7, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार सुबह एक 7 मिनट का वीडियो जारी किया. वीडियो में नोटबंदी पर एक शॉर्ट फिल्म दिखाई गई है. जिसमें नोटबंदी के बाद किस तरह लोगों का समर्थन मिला, इससे क्या-क्या फायदे हुए ये सब दिखाया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि नोटबंदी के कारण शेल कंपनियां, बेनामी संपत्ति, कैशलेस ट्रांजैक्शन आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है.
नोटबंदी गरीबों के लिए, ईमानदारों के साथ। #AntiBlackMoneyDay pic.twitter.com/yYJeFEZ5Gv
— BJP (@BJP4India) November 8, 2017
बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले साल 8 नवंबर को ही 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को अमान्य घोषित किया था. इस नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर बीजेपी आज जहां देश भर में 'काला धन विरोधी दिवस' मनाने वाली है. कई केंद्रीय मंत्रियों सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर नोटबंदी के 'फायदे' गिनाएंगे.