नोटबंदी को आज पूरा एक साल हो गया है. पिछले एक साल में ये मुद्दा राजनीति का सबसे बड़ा मुद्दा उभर कर आया. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका ऐलान किया था, उसके बाद से ही देशभर में उनका विरोध शुरू हो गया था. लेकिन कुछ लोगों ने इस फैसले का खुलकर स्वागत किया था. इनमें कई हस्तियां भी शामिल रही थीं.
लेकिन अभिनेता से नेता बने साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने हाल ही में नोटबंदी का समर्थन करने के लिए माफी मांगी थी. हासन ने कहा था कि उन्होंने जल्दबाजी में आकर नोटबंदी का समर्थन कर दिया था, लेकिन अब वह इसके लिए माफी मांगते हैं. हासन ने एक तमिल मैग्जीन में लेख लिखा था, जिसका शीर्षक ही 'अ बिग अपोलोजी' था.
नोटबंदी के दौरान क्या कहा था हासन ने
पिछले वर्ष जब नोटबंदी की घोषणा हुई थी तब कमल हासन उन सेलेब्रिटी में से एक थे, जिन्होंने खुले तौर पर नोटबंदी का समर्थन किया था. तब कमल ने लिखा था, मिस्टर मोदी को सैल्यूट है, नोटबंदी को पार्टी लाइन से उठकर सपोर्ट करना चाहिए. ये टैक्स पेयर्स के लिए बड़ा कदम है.
लेकिन एक साल बाद कमल हासन ने लेख में लिखा, मेरे कई साथियों ने मेरे समर्थन के देने के बाद मुझे इसके बारे में समझाया. जिसके बाद मुझे महसूस हुआ कि भले ही प्लान अच्छा था, लेकिन उसे सही तरीके से लागू नहीं किया गया.
PM भी मांगें माफी
कमल ने लिखा कि अगर पीएम मोदी इस गलती के लिए माफी मांगने को तैयार हैं, तो मैं उन्हें एक और बार सलाम करूंगा. एक अच्छे लीडर की पहचान है कि वह अपनी गलतियों का मानें. गांधी जी ऐसा करने में सक्षम थे.
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक
इसके अलावा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नोटबंदी का खुली तौर पर समर्थन किया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि मैं केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करता हूं, काले धन के खिलाफ यह एक बड़ा कदम है. मुझे खुशी है कि केंद्र सरकार ने इस प्रकार की राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाई है.
लेकिन हाल ही में इंडिया टुडे के स्टेट ऑफ स्टेट कार्यक्रम में ओडिशा के वित्तमंत्री शशी भूषण बेहेरा ने कहा था कि नोटबंदी बतौर नीति ठीक कदम था लेकिन इसे ठीक तरह से लागू नहीं किया गया. इस कई लोगों को नुकसान पहुंचा था.