कार खरीदना अब और महंगा सौदा साबित होगा क्योंकि वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कारों पर केन्द्रीय उत्पाद शुल्क बढ़ाकर दस प्रतिशत करने के बाद प्रमुख कार निर्माताओं ने कीमतों में लगभग 25 हजार रूपये तक की बढोतरी की बात की है.
देश की सबसे बडी कार कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया ने कहा कि उसकी कार दो प्रतिशत तक महंगी होगी जबकि हुंदै मोटर इंडिया ने कहा कि उसकी कार की कीमतों में 6500 से 25 हजार रूपये तक की औसत बढ़ोतरी होगी.
मारूति के अध्यक्ष आर सी भार्गव ने कहा कि कार की कीमतें दो प्रतिशत तक बढेंगी. वित्त मंत्री द्वारा केन्द्रीय उत्पाद शुल्क में बढोतरी के कारण ऐसा करना अनिवार्य होगा. सरकार ने केन्द्रीय उत्पाद शुल्क को बढाकर दस प्रतिशत कर दिया है.
इस बीच हुंदै के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमें मजबूरन 6500 से 25 हजार रूपये की बढोतरी करनी होगी. वोल्वो आटो इंडिया ने भी कहा कि उत्पाद शुलक में बढोतरी से उसकी कारों के दाम बढेंगे.