scorecardresearch
 

EPF पेंशन की जानकारी चाहिए, तो डाउनलोड कर लें ये ऐप

कर्मचारी भव‍िष्य निध‍ि संगठन (ईपीएफओ) के सब्सक्राइबर्स अब अपनी पेंशन पासबुक मोबाइल ऐप से ही देख सकेंगे. ईपीएफओ ने बताया कि कई सरकारी सेवाएं देने वाले मोबाइल ऐप 'उमंग' पर पेंशन खाते में जमा राशि की जानकारी ली जा सकती है.

Advertisement
X
उमंग ऐप
उमंग ऐप

Advertisement

कर्मचारी भव‍िष्य निध‍ि संगठन (ईपीएफओ) के सब्सक्राइबर्स अब अपनी पेंशन पासबुक ऐप से ही देख सकेंगे. ईपीएफओ ने बताया कि कई सरकारी सेवाएं देने वाले मोबाइल ऐप 'उमंग' पर पेंशन खाते में जमा राशि की जानकारी भी ली जा सकती है.

बता दें कि उमंग एक ऐसा ऐप है, जिसके जरिये आप कई सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. इससे आप अपने प्रोविडेंट फंड (PF) की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. यह  आईओएस और विंडोज, दोनों प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध है.

ऐसे चेक करें अपनी पासबुक

उमंग ऐप पर जाकर आपको 'व्यू पासबुक' के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको अपना पेंशन पेमेंट ऑर्डर  (पीपीओ ) नंबर और अपनी डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी. पीपीओ हर सब्सक्राइबर को मिलने वाला एक विशेष नंबर है.

Advertisement

इसके बाद दी गई जानकारी की पुष्टि करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड ) आएगा. इसको डालने पर आपको अपने नाम और अन्य जानकारियों के साथ अपनी आखि‍री क्रेडिट की गई पेंशन की रकम दिख जाएगी.

इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं. ईपीएफओ कुछ अन्य सेवाएं पहले से ही उमंग ऐप पर दे रहा है. इन सेवाओं में आप अपना 'क्लेम का स्टेटस जानने समेत बैलेंस भी चेक कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement