छत्तीसगढ़ में अब जरूरत नहीं होने पर भी लोगों को एटीएम से जबरन 500 रुपए नहीं निकालने पड़ेंगे. आने वाले कुछ दिनों में ही विभिन्न बैंकों के एटीएम से लोगों को 500 रुपए और 100 रुपए के साथ 50 रुपए के नोट भी मिलेंगे. बैंकिंग सूत्रों का कहना है कि विभिन्न बैंकों के एटीएम में केवल 500 रुपए के नोट होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होती है. आवश्यकता न होने पर भी उन्हें ज्यादा रुपए निकालने पड़ते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इन्हीं परेशानियों का ध्यान रखते हुए बैंकों को निर्देश दिया है कि एटीएम में अब दो प्रकार के नोट रखना जरूरी है.
आरबीआई ने निर्देश दिया है कि अगर एटीएम में 500 रुपए के नोट रखे हैं तो उसमें 100 रुपए के नोट होने चाहिए. इसी प्रकार 100 रुपए के नोट हैं तो उसमें 50 रुपए के भी नोट होने चाहिए. आरबीआई से मिले इस आदेश के बाद कुछ बैंकों ने अपने एटीएम में 50 रुपए के नोट डालने शुरू कर दिए हैं.
बैंकिंग अधिकारियों का कहना है कि आरबीआई ने यह व्यवस्था लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू की है. इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब लोगों को जितनी जरूरत होगी, उतने ही पैसे वे निकालेंगे. 50 रुपए के नोट की यह सुविधा अभी एवरग्रीन चौक स्थित एसबीआई एटीएम में शुरू हो गई है. बैंकिंग अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में अन्य बैंकों में भी यह सुविधा शुरू हो जाएगी.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के जोनल मैनेजर पी जेड मिश्रा का कहना है कि आरबीआई के निर्देशानुसार अब बैंकों को दो प्रकार के नोट रखने जरूरी हैं. पहला नोट अगर 500 रुपए का है तो दूसरा नोट 100 रुपए या 50 रुपए का होगा. एसबीआई के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार लोगों की सुविधा के लिए एटीएम में अब 50 रुपए के भी नोट रहेंगे.
आरबीआई के निर्देशानुसार बैंक अब लोगों को सिक्के देने से भी इंकार नहीं कर सकते. लोग आवश्यकता के अनुसार बैंकों में जाकर सिक्के मांग सकते हैं. बैंक अपनी क्षमता का ध्यान रखते हुए उन्हें सिक्के उपलब्ध करवाएगा. जानकारी के अनुसार अभी सिक्के उपलब्ध कराने वाली मशीन भी जल्द से जल्द उपलब्ध कराने पर विचार चल रहा है, ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो.
चेक क्लियरिंग में तीन दिन का समय लग जाता है, इसमें अब धीरे-धीरे सुधार होने लगा है. विभिन्न बैंकों में अब सीटीएस चेक क्लियरिंग सिस्टम के जरिए चेक क्लियरिंग का काम दो दिन में ही पूरा करने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही बैंक प्रयास कर रहे हैं कि चेक क्लियरिंग का कार्य उसी दिन हो जाए.