इनकम टैक्स अधिकारी जल्द ही ऐसे लोगों के 10 साल पुराने केस खंगालेंगे, जिनके पास 50 लाख से अधिक की बेनामी संपत्ति है. फिलहाल इनकम टैक्स अधिकारी पिछले 6 साल के रिकॉर्ड खंगाल सकते हैं.
जानिए क्या है जेटली के बजट से 1 फायदा और 6 नुकसान !
फाइनेंस बिल 2017 के ज्ञापन पत्र के अनुसार, इनकम टैक्स एक्ट में 1 अप्रैल 2017 से बदलाव लागू होंगे. इसका अर्थ है कि किसी भी टैक्स भुगतानकर्ता के 2007 तक के अकाउंट बुक्स को दोबारा खोला जा सकता है. दरअसल ये बदलाव टैक्स में अनियमितता को जांचने के उद्देश्य से लाया गया है. इससे पहले एक जांच के दौरान पता चला था कि अक्सर अघोषित निवेश और आय के बारे में सरकार को टैक्स देते समय नहीं बताया जाता है.
इनकम टैक्स में राहत: 3 लाख की कमाई टैक्स फ्री, करदाताओं को 12,500 का फायदा
क्या होगी कार्रवाई
सर्च ऑपरेशंस के दौरान यदि टैक्स अधिकारियों को किसी व्यक्ति की 50 लाख से अधिक अघोषित आय के बारे में पता चला तो वे उसे नोटिस भेजेंगे. यही नहीं, टैक्स अधिकारी 10 साल पुराने मामले भी खोल सकेंगे. ऐसे लोगों के खिलाफ टैक्स के उल्लंघन की जांच की जा सकती है.
कानून संशोधन का ये होगा असर
इनकम टैक्स एक्ट में संशोधन के बाद नया कानून टैक्स अधिकारियों को अधिक अधिकार देता है. अब वे अघोषित संपत्ति रखने वाले लोगों के खिलाफ 10 साल तक के मामलों में नोटिस जारी कर सकते हैं, जिससे ऐसे लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी.