scorecardresearch
 

इंफोसिस लौट आई सही रस्ते पर: सिक्का

इंफोसिस के मुनाफे से सब गदगद हैं. इंफोसिस के इस मुनाफे के बारे में कम्पनी के सीईओ ने भी खुलकर बात की. सीईओ विशाल सिक्का ने मंगलवार को कहा कि कई टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट संबंधित कदम उठाने के कारण कंपनी तेज विकास के रस्ते पर वापस लौटी आई है.

Advertisement
X
सीईओ विशाल सिक्का
सीईओ विशाल सिक्का

इंफोसिस के मुनाफे से सब गदगद हैं. इंफोसिस के इस मुनाफे के बारे में कम्पनी के सीईओ ने भी खुलकर बात की. सीईओ विशाल सिक्का ने मंगलवार को कहा कि कई टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट संबंधित कदम उठाने के कारण कंपनी तेज विकास के रस्ते पर वापस लौटी आई है.

Advertisement

सिक्का ने उत्साहित होकर कहा, 'पिछले तीन-चार तिमाहियों में टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट संबंधी कदम उठाने का लाभ दिख रहा है और 15 तिमाहियों में सर्वाधिक सात फीसदी आय वृद्धि दर्ज की गई है."

उन्होंने कहा कि कंपनी 2020 तक 20 अरब डॉलर आय लक्ष्य हासिल करने की दिशा में बढ़ रही है. यह कठिन लक्ष्य है, लेकिन ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक विकास के कारण यह संभव हो रहा है. कंपनी 30 फीसदी संचालन मार्जिन और प्रति कर्मचारी सालाना करीब 80 हजार डॉलर की उत्पादकता लक्ष्य हासिल करने के लिए भी काम कर रही है.

सिक्का ने कहा, "हम विलय और अधिग्रहण के जरिए 1.5 अरब डॉलर आय लक्ष्य के लिए काम कर रहे हैं और अगले पांच साल तक 13-14 फीसदी सालाना विकास दर हासिल करना चाहते हैं, ताकि 18.5 अरब डॉलर का ऑर्गेनिक विकास हासिल किया जा सके."

Advertisement

इनपुट : आईएएनएस

Advertisement
Advertisement