अरुण जेटली के इस बजट का एक बड़ा फायदा यह होगा कि विदेशी सामान खरीदने के लिए न तो विदेश जाना पड़ेगा और न ही बाजार. ये घर बैठे ही आपको मिल जाएंगी. एक आर्थिक पत्र ने यह खबर दी है.
सरकार ने कंपनियों को ऐसे सामान ऑनलाइन बेचने की इजाजत दे दी है. इनसे रिटेल ऑनलाइन बिजनेस को बहुत बढ़ावा मिलेगा और सामान भी सस्ते हो जाएंगे.
बड़े ब्रैंड जैसे कि सैमसंग, सोनी वगैरह अभी ऑनलाइन रिटलेरों के जरिए अपना सामान बेचते हैं लेकिन अब वे सीधे अपना सामान बेच सकेंगे. अब ऐसी विदेशी कंपनियां अपने ई स्टोर भी खोल पाएंगी.
भारत में बाहर की कंपनियों को अपना सामान बेचने की इजाजत है लेकिन सिर्फ एक ही ब्रांड का. अब नई व्यवस्था के तहत वे ज्यादा सामान बेच सकेंगी लेकिन इसके लिए विदेशी निवेश बोर्ड की इजाजत लेनी पड़ेगी.