scorecardresearch
 

अब पोस्ट ऑफिस में भी चलेंगे एटीएम कार्ड

पोस्ट ऑफिस में खाता रखने वालों के लिए खुशखबरी. सरकार देश भर में डाक घर की चुनिंदा शाखाओं को एटीएम कार्ड की सुविधा देने जा रही है.

Advertisement
X
पोस्ट ऑफिस
पोस्ट ऑफिस

पोस्ट ऑफिस में खाता रखने वालों के लिए खुशखबरी. सरकार देश भर में डाक घर की चुनिंदा शाखाओं को एटीएम कार्ड की सुविधा देने जा रही है.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक अब ये शाखाएं अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड जारी कर सकेंगी. पैसे निकालने के लिए उन्हें डाकघर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा ये डाकघर बैंकों की तरह ही अपने ग्राहकों को उनके खाते का स्टेटमेंट भी देंगे.

मंगलवार को सरकार ने एक अधिसूचना जारी करके पोस्ट ऑफिस कानून, 1981 में बदलाव कर दिया. अब पोस्ट ऑफिस कई तरह की सुविधाएं दे सकेंगे. अब वे शाखाएं जहां इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग है और जहां कोर बैंकिंग के सॉफ्टवेयर हैं, एटीएम कार्ड जारी करेंगे.

ग्राहकों को अब इन पोस्ट ऑफिसों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि वे ऑनलाइन ही पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे. ये किसी बैंक की ही तरह काम करेंगे.

देश भर में डेढ़ लाख से भी ज्यादा डाकघर हैं और उनमें से 90 फीसदी गांवों में हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement