scorecardresearch
 

सिर्फ 499 रुपये में फ्लाइट की टिकट बेच रही स्पाइस जेट

अगर आपको अगले साल कहीं जाना है तो सिर्फ 499 रुपये में फ्लाइट से जा सकते हैं. देश की दूसरी बड़ी प्राइवेट एयरलाइंस स्पाइस जेट ने सिर्फ 499 रुपए में हवाई टिकट बेचने का एलान किया है.

Advertisement
X
spice jet
spice jet

अगर आपको अगले साल कहीं जाना है तो सिर्फ 499 रुपये में फ्लाइट से जा सकते हैं. देश की दूसरी बड़ी प्राइवेट एयरलाइंस स्पाइस जेट ने सिर्फ 499 रुपये में हवाई टिकट बेचने का एलान किया है. आज से तीन दिनों तक कंपनी अपने स्पेशल फेयर स्कीम के तहत देश के एक शहर से दूसरे में जाने के लिए सिर्फ 499 रुपए में टिकट बेचेगी.

Advertisement

इन टिकटों से अगले साल 16 जनवरी से 24 अक्टूबर तक यात्रा की जा सकेगी. ये टिकटें पहले आओ और पहले पाओ की स्कीम के तहत बेची जा रही हैं. इनमें टैक्स और अन्य चार्ज शामिल नहीं हैं लेकिन फ्यूल सरचार्ज शामिल है.

इन टिकटों के जरिये यात्री पहले से अपनी यात्रा का कार्यक्रम बना सकेंगे. वे अपनी छुट्टियों की पहले से प्लानिंग भी कर सकेंगे. कंपनी ने इस बिक्री को 'अर्ली बर्ड' सेल का नाम दिया है. कंपनी के चीफ कमर्शल ऑफिसर के अविल ने कहा कि छुट्टियों के दौरान यात्रा करने का ट्रेंड बढ़ रहा है, इस सेल से यह और बढ़ेगा. इससे लोग पहले से छुट्टियों की प्लानिंग कर लेंगे और यात्रा पर अपना समय और पैसा बचाएंगे.

उन्होंने कहा कि इससे एक सामान्य भारतीय यात्री हर साल एक से ज्यादा छुट्टियों की प्लानिंग कर सकेगा. स्पाइस जेट की ये सस्ती दरों वाली टिकटें देश भर के 41 रूट पर लागू होंगी. कंपनी ने इसके पहले भी 1,888 रुपए में घरेलू उड़ानों के लिए टिकटें बेचने का ऑफर किया था.

Advertisement
Advertisement