एप के जरिये टैक्सी सेवा देने वाली अमेरिकी टैक्सी कंपनी उबर ने अपने ग्राहकों को अच्छी सौगात दी हैं. अब आपकों पेमेंट को लेकर ज्यादा झंझट से छुट्टी मिल जाएगी.
क्या किया कंपनी ने?
कंपनी ने कहा कि ऑनलाइन दुनिया में वह अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. अब राइड के बाद क्रेडिट कार्ड के जरिये आप आसानी से भुगतान कर सकेंगे. कंपनी ने कहा कि यह सेवा 13 जुलाई से शुरू होगी और ग्राहक किसी भी क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकेंगे.