scorecardresearch
 

एनटीपीसी शेयर बिक्री 7 फरवरी को, 12,000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

सरकार देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी में अपनी 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री 7 फरवरी को करेगी. इससे सरकार को 12,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.

Advertisement
X

सरकार देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी में अपनी 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री 7 फरवरी को करेगी. इससे सरकार को 12,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. इसके लिए एनटीपीसी के शेयर का मूल्य इसके मौजूदा भाव से करीब सात प्रतिशत कम यानी 145 रुपये रखा जा सकता है.

Advertisement

विनिवेश सचिव रवि माथुर ने संवाददाताओं से कहा, ‘वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अगुवाई वाले विनिवेश पर मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह ने एनटीपीसी में 9.5 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री को मंजूरी दे दी है. एनटीपीसी के शेयरों की बिक्री 7 फरवरी को की जाएगी.’

सूत्रों ने बताया कि हिस्सेदारी बिक्री के लिए मूल्य 145 रुपये प्रति शेयर तय किया जा सकता है. यह मंगलवार को बंबई शेयर बाजार में कंपनी के शेयर के 155.60 रुपये के बंद भाव से करीब सात प्रतिशत कम है. यह पूछे जाने पर इस विनिवेश से सरकार को कितनी राशि जुटने की उम्मीद है, माथुर ने कहा कि यह करीब 12,000 करोड़ रुपये होगी.

उन्होंने बताया कि फ्लोर मूल्य या न्यूनतम पेशकश मूल्य बुधवार को शेयर बाजारों में अधिसूचित किया जाएगा. सरकार की योजना बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये एनटीपीसी के 78.32 करोड़ शेयर या 9.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की है. फिलहाल कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 84.50 प्रतिशत है.

Advertisement

बंबई शेयर बाजार में एनटीपीसी का शेयर मंगलवार को 0.16 प्रतिशत चढ़कर 155.60 रुपये पर बंद हुआ. मौजूदा मूल्य पर सरकार को एनटीपीसी में हिस्सेदारी बिक्री से 12,100 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. सरकार ने पिछले महीने एनटीपीसी की हिस्सेदारी बिक्री के लिए सिटीग्रुप, एसबीआई कैपिटल मार्केट तथा मॉर्गन स्टेनले को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया है.

विनिवेश विभाग ने हाल में नीलामी मार्ग के जरिये ऑयल इंडिया की 10 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया पूरी की है. इससे सरकार को 3,141 करोड़ रुपये की राशि जुटाने में मदद मिली. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक उपक्रमों में शेयर बिक्री से अभी तक 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई है.

ऑयल इंडिया के अलावा सरकार ने एनएमडीसी में हिस्सेदारी बेचकर 6,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसके अलावा 800 करोड़ रुपये हिंदुस्तान कॉपर के विनिवेश तथा 125 करोड़ रुपये एनबीसीसी के शेयर बेचकर जुटाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement