scorecardresearch
 

132 करोड़पति कर्मचारी काम करते हैं इस कंपनी में

अक्‍सर कहा जाता है कि नौकरी करके कोई करोड़पति नहीं बनता और ये भी माना जाता है कि करोड़पति लोग अपना बिजनेस करते हैं. लेकिन भारत में एक ऐसी भी कंपनी है, जिसमें काम करने वाले एक-दो नहीं बल्‍कि 132 लोग करोड़पति हैं. इन लोगों की सालाना सैलरी एक करोड़ से ऊपर है.

Advertisement
X

अक्‍सर कहा जाता है कि नौकरी करके कोई करोड़पति नहीं बनता और ये भी माना जाता है कि करोड़पति लोग अपना बिजनेस करते हैं. लेकिन भारत में एक ऐसी भी कंपनी है, जिसमें काम करने वाले एक-दो नहीं बल्‍कि 132 लोग करोड़पति हैं. इन लोगों की सालाना सैलरी एक करोड़ से ऊपर है.

Advertisement

सिस्को इंडिया कंपनी में करोड़ों के सैलेरी पैकेज पाने वाले 132 कर्मचारियों ने इसे साबित कर दिया है कि नौकरी करके भी करोड़पति बना जा सकता है. अमेरिकी नेटवर्क इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी सिस्को में साल 2014 में कुल 132 कर्मचारियों की सैलरी एक करोड़ रुपये से ज्‍यादा रही. हैरान करने वाली बात ये है कि साल 2013 में यह संख्‍या सिर्फ 3 थी. कंपनी ने कर्मचारियों को अपने साथ बनाए रखने के लिए उन्हें बड़े-बड़े सैलेरी हाइक्स दिए हैं.

साल 2014 में सिस्‍को में सबसे ज्‍यादा सैलरी पाने वाले इंजीनियर को कंपनी ने 7 करोड़ रुपये का पैकेज दिया. जबकि 2013 में कंपनी में अध‍िकत्‍तम सैलरी 1.35 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने अपने कई कर्मचारियों को ऐसे ही सैलरी हाइक्‍स दिए हैं और इनमें से ज्‍यादातर इंजीनियर हैं. साल 2014 में 1.34 करोड़ का पैकेज पाने वाले सबसे युवा इंजीनियर का सिस्‍को में पद टेक्‍निकल हेड है. इस पैकेज में बेसिक सैलरी के अलावा अन्‍य अलाउंस और सुविधाएं भी शामिल हैं.

Advertisement

पिछले कुछ समय से सिस्‍को का बिजनेस चीन में लगातार डूबता जा रहा है और कंपनी को भारत में विकास की बड़ी संभावनाएं नजर आ रही हैं. पिछले साल जुलाई में खत्‍म हुई तिमाही में सिस्‍को का भारत में रेवेन्‍यू 18 फीसदी तक बढ़ा, जबकि इसी तिमाही में कंपनी का चीन से मिलने वाला रेवेन्‍यू 26 फीसदी कम हो गया.

यह अमेरिकी कंपनी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ प्रोग्राम का भरपूर फायदा उठाने की तैयारी कर रही है. 1.17 अरब डॉलर के नए निवेश के साथ कंपनी अपने कर्मचारियों को बरकरार रखने के लिए जोरदार सैलरी हाइक की पेशकश कर रही है. यह लोकल और इंटरनेशनल मार्केट्स से बेस्ट इंजीनियरिंग और सेल्स टेलेंट को अपने साथ जोड़ रही है.

Advertisement
Advertisement