scorecardresearch
 

अक्टूबर में GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार, जेटली ने बताया- कैसे हासिल हुई सफलता

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने बताया, ''अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. ये सफलता कम रेट, कर चोरी पर रोक और बेहतर अनुपालन की वजह से है.''

Advertisement
X
अरुण जेटली (PTI File Photo)
अरुण जेटली (PTI File Photo)

Advertisement

व्यापार सुगमता के मामले में एक नई ऊंचाई हासिल करने के बाद मोदी सरकार के लिए अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर एक और अच्छी खबर आई है. वित्त मंत्री अरुण जेटली के मुताबिक अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने बताया, ''अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. जीएसटी की ये सफलता कम रेट, कर चोरी पर रोक और बेहतर अनुपालन की वजह से है.'' उन्होंने जीएसटी को बेहतर बताते हुए अपने ट्वीट में जोड़ा कि यह एक टैक्स व्यवस्था है, जिसमें टैक्स अथॉरिटी का दखल ना के बराबर होता है.

इससे पहले सितंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 94,442 करोड़ रुपये रहा था. अगस्त के मुकाबले इसमें थोड़ी बढ़ोतरी हुई थी. अगस्त में जीएसटी कलेक्शन 93,690 करोड़ रुपये रहा था.

Advertisement

अक्टूबर महीने से पहले अप्रैल महीने में ग्रोस जीएसटी रेवेन्यू एक लाख करोड़ के पार पहुंचा था. इस दौरान टोटल जीएसटी कलेक्शन 1.03 लाख करोड़ रुपये रहा था.

बता दें कि इस हफ्ते अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर सरकार के लिए दो अच्छी खबरें आई हैं. बुधवार को विश्व बैंक ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग जारी की. इसमें भारत ने लंबी छलांग लगाई है.

भारत ने 23 अंकों की छलांग लगाई और यह 77वें पायदान पर पहुंच गया है. इससे पहले साल 2017 में भारत 100वें  पायदान पर काब‍िज हुआ था.

Advertisement
Advertisement