scorecardresearch
 

अहमदाबाद: खंबात बेसिन क्षेत्र के पास मिला तेल का बड़ा भंडार

गुजरात के अहमदाबाद के पास बड़े तेल भंडार का पता चला है. खंबात बेसिन क्षेत्र के पास मिले इस भंडार को इस साल जमीन पर सबसे बड़ी खोज होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

गुजरात के अहमदाबाद के पास बड़े तेल भंडार का पता चला है. खंबात बेसिन क्षेत्र के पास मिले इस भंडार को इस साल जमीन पर सबसे बड़ी खोज होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Advertisement

जय मधोक ग्रुप की इकाई जय पालीकेम (इंडिया) लिमिटेड ने गुजरात के खंबात बेसिन में ब्लॉक सीबी-ओएनएन- 2009-8 में खोदे गए पहले ही कुएं में तेल भंडार की खोज की. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने पिछले साल जुलाई से दो कुएं खोले और दोनों में ही उसे तेल के बड़े भंडार होने का पता चला.

खरेंती-ए कुएं में की गई तेल खोज की अधिसूचना तेल उत्खनन नियामक डीजीएच और सरकार को दे दी गई है.

Advertisement
Advertisement