scorecardresearch
 

15 फरवरी से बढ़ सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

ख़बरों के मुताबिक 15 फरवरी को पेट्रोल की कीमत बढ़ाई जा सकती है और इसके बाद डीजल की कीमत बढ़ाने पर विचार होगा. इससे पहले पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री पानाबाका लक्ष्मी ने कहा था कि मूल्य वृद्धि का फैसला कम्पनियां करेंगी न कि मंत्रालय. सरकार ने पिछले महीने कम्पनियों को हर माह प्रति लीटर डीजल की कीमत 50 पैसे तक बढ़ाने की अनुमति दे दी है.

Advertisement
X

ख़बरों के मुताबिक 15 फरवरी को पेट्रोल की कीमत बढ़ाई जा सकती है और इसके बाद डीजल की कीमत बढ़ाने पर विचार होगा. इससे पहले पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री पानाबाका लक्ष्मी ने कहा था कि मूल्य वृद्धि का फैसला कम्पनियां करेंगी न कि मंत्रालय. सरकार ने पिछले महीने कम्पनियों को हर माह प्रति लीटर डीजल की कीमत 50 पैसे तक बढ़ाने की अनुमति दे दी है.

Advertisement

इस बात के संकेत गुरुवार को इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अध्यक्ष आर.एस. बुटोला ने भी दिए. उन्होंने बताया कि देश की सरकारी तेल कम्पनियां शुक्रवार को ईंधन मूल्यों की समीक्षा करेंगी.

इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अध्यक्ष आर.एस. बुटोला ने दी. बुटोला ने कहा, 'हमें मिलकर फैसला लेना है. हम शुक्रवार को इस मुद्दे पर बात करेंगे.' उन्होंने मूल्य वृद्धि की सम्भावना पर कहा, 'हम यह नहीं कहेंगे कि ऐसा करने वाले हैं, क्योंकि यह समीक्षा का विषय है. हमें कम्पनियों के बीच बात करनी है." बुटोला यहां तेल उद्योग सुरक्षा महानिदेशालय के सलाना कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे.

आईओसी के चेयरमैन आर एस बुटोला ने कहा, 'हम अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं और एक साल में लगभग 10,000-11,000 करोड़ रुपये खर्च करेंगे, यही खर्च है जो हम वित्त वर्ष 2014 में करेंगे. उन्होंने कहा कि आईओसी अगले पांच साल में 56,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी.

Advertisement

अरब क्षेत्र में संकट का असर उत्पादन पर पड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आईओसी के कुछ ब्लाक लीबिया में हैं लेकिन ये छोटे हैं जहां उत्पादन नहीं केवल उत्खनन हो रहा है. बुटोला ने कहा, 'उत्पादन पर कोई असर नहीं हुआ है. उत्खनन गतिविधियां भी बहुत ही शुरुआती चरण में हैं.

Advertisement
Advertisement