scorecardresearch
 

मेला हुआ हाईटेक, नोटबंदी के बाद शॉपिंग के लिए Paytm का सहारा ले रहे हैं खरीदार

दिल्ली के प्रगति मैदान में अंर्तराष्ट्रीय व्यापार मेला लग चुका है और यहां पर भी नोटबंदी का असर साफ देखा जा सकता है लेकिन पेटीएम की सुविधा की वजह से खरीदारों को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ रही है...

Advertisement
X
india international trade fair pragati maidan, new delhi
india international trade fair pragati maidan, new delhi

Advertisement

36वां अंर्तराष्ट्रीय व्यापार मेला दिल्ली के प्रगति मैदान शुरू हो गया है. साल में एक बार लगने वाले इस मेले को दुनिया में व्यापार के लिहाज से बेहद खास माना जाता है. लेकिन 500 और 1000 के नोट बैन होने के बाद इस मेले की रौनक भी थोड़ी फीकी हो गई है. लिहाजा दुकानदारों ने स्वाइप मशीनों और पेटीएम का सहारा लेना शुरु कर दिया है.

उत्तरप्रदेश पवेलियन के लगभग हर दूसरे स्टॉल पर आपको PayTM Accepted Here का स्टिकर लगा हुआ मिल जाएगा. कुछ स्टॉल्स ऐसे भी हैं जो स्वाइप मशीन के जरिए पेमेंट ले रहे हैं.

उत्तर प्रदेश पवेलियन पर वाराणसी से आए एक्जिबीटर अम्बर के मुताबिक, नोटबंदी की वजह से उन्हें करीब 6-7 खरीदार गंवाने पड़े. इसलिए खरीदारों की सहुलियत को देखते हुए उन्होंने PayTM का इस्तेमाल करना जरुरी समझा. महाराष्ट्र पवेलियन में कई एक्जिबिटर्स 500 और 1000 के नोट ले रहे हैं लेकिन शर्त ये है कि खरीदार को पूरे 500 या 1000 रुपये की खरीदारी करनी होगी.

Advertisement

हालांकि खरीदारी करने पहुंची दिल्ली की राशि ने बताया कि नोटबंदी की वजह से दिक्कतें तो हैं लेकिन ट्रेड फेयर के हाइटेक होने का भी फायदा उन्हें मिल रहा है. पेटीएम और स्वाइप मशीनें कई जगहों पर काफी मददगार साबित हो रही हैं. हालांकि खराब नेटवर्क की वजह से कई बार इन सुविधाओं का इस्तेमाल करना भी मुश्किल हो रहा है.

हॉल नम्बर 18 में लगने वाले इंटरनेशनल पवेलियन में भी कई देशों के स्टॉल्स पर आपको स्वाइप मशीन और पेटीएम के जरिए पेमेंट करने का मौका मिलेगा. कुछ एक्जिबिटर्स अभी भी स्वाइप मशीन नहीं मिलने से कैश के भरोसे ही काम चला रहे हैं, इससे उन्हें कई खरीदार गंवाने भी पड़ रहे हैं. लेकिन एक्जिविटर्स की मानें तो पब्लिक डेज ओपन होने के बाद बिक्री में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement