बकरीद के अवसर पर बुधवार दोनों शेयर बाज़ार बीएसई और एनएसई बंद हैं. इनके अलावा फॉरेक्स
मार्केट और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट भी बंद हैं. स्टील, मेटल सहित सभी थोक बाज़ार
भी आज बंद हैं लेकिन बुलियन मार्केट खुला है.
शेयर बाजारों का अगला कारोबारी सत्र गुरुवार को संचालित होगा. पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 59.92 अंकों की गिरावट के साथ 20,547.62 पर और निफ्टी 23.65 अंकों की गिरावट के साथ 6,089.05 पर बंद हुआ था.
मंगलवार को बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 115.36 अंकों की तेजी के साथ 20,722.90 पर खुला और 59.92 अंकों यानी 0.29 फीसदी गिरावट के साथ 20,547.62 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 34.85 अंकों की तेजी के साथ 6,147.55 पर खुला और 23.65 अंकों यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 6,089.05 पर बंद हुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. मिडकैप 76.82 अंकों की गिरावट के साथ 5,829.99 पर और स्मॉलकैप 54.48 अंकों की गिरावट के साथ 5,693.21 पर बंद हुआ.
मंगलवार को बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में 2.59 फीसदी, रियल्टी के शेयरों में 1.60 फीसदी, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु के शेयरों में 1.20 फीसदी और सार्वजनिक कंपनियां के शेयरों में 0.95 फीसदी की गिरावट आई.
मंगलवार को बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 984 शेयरों में तेजी और 1,435 में गिरावट रही, जबकि 143 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.