आपको याद है 1 रुपये का नोट आखिरी बार आपने कब देखा था. आपने जब भी देखा हो छपा 20 साल पहले था. फिलहाल खुशखबरी यह है कि 20 साल के बाद 1 रुपये का नोट फिर से छप चुका है. खास बात यह है कि इस नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर के नहीं बल्कि वित्त सचिव राजीव महर्षि के दस्तखत होंगे. इस नोट को राजस्थान के नाथद्वारा मंदिर में 6 मार्च को जारी किया गया.
रिजर्व बैंक का कहना है कि जल्द ही 1 रुपये के नोट का वितरण शुरू कर दिया जाएगा. इस नोट में 100 फीसदी कॉटन का इस्तेमाल किया गया है. इसकी मोटाई 110 माइक्रोन है. इसके वाटरमार्क पर अशोक स्तंभ तो होगा लेकिन सत्यमेव जयते नहीं लिखा होगा. साथ ही नोट के दाहिने तरफ भारत अंकित होगा. इस नोट का रंग गुलाबी और हरा होगा. इस नोट पर महर्षि के हस्ताक्षर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे.
गौरतलब है कि नवंबर 1994 में 1 रुपये के नोट की छपाई बंद कर दी गई थी. इसके पीछे इस नोट की छपाई की बढ़ती लागत को वजह बताया गया था. 2 रुपये और 5 रुपये के नोट की छपाई 1995 में बंद हो गई. इसके बाद से 2 रुपये और 5 रुपये के सिर्फ सिक्के ही जारी किए जाते रहे हैं.