सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने सरकार को चालू वित्त वर्ष के लिए 2,961 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया है.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ओएनजीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुधीर वासुदेव ने इस राशि का चेक पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली को सौंपा. बयान में कहा गया है, 'यह ओएनजीसी में सरकार की इक्विटी पूंजी के लिए 100 प्रतिशत लाभांश भुगतान है.' वासुदेव ने मंत्री को कंपनी की विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी.