प्याज की बढ़ी कीमतों से परेशान लोगों के लिए एक खुशखबरी. अब जल्द ही आसमान पर पहुंचे प्याज के दाम कम होगें. लंबे समय से प्याज के आंसू रो रहे लोगों को लिए यह राहत की बात है कि वाणिज्य मंत्रालय ने प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य(एमईपी) 275 डॉलर बढ़ाकर 700 डॉलर प्रति टन कर दिया है.
देश में प्याज अधिक मात्रा में उपलब्ध कराने और इसकी बढ़ती कीमतें रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने बताया है कि सभी किस्मों के प्याज के लिए एमईपी 700 डालर प्रति टन होगा.
निर्यात में कमी से घरेलू बाजार में प्याज सस्ता
सरकार ने 22 अगस्त को प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य बढ़ाकर 700 डालर प्रति टन करने की घोषणा की थी. एमईपी से कम पर निर्यात नहीं किया जा सकता. एमईपी में वृद्धि से जहां घरेलू उपलब्धता सुधरती है वहीं निर्यात पर अंकुश लगता है. देशभर में खुदरा बाजारों में प्याज 80 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रहा है जिससे लोगो की जायका बिगड़ गया है.