scorecardresearch
 

फिर महंगा हुआ प्याज, कीमत में एक हफ्ते में 40 फीसदी बढ़ोतरी

महंगा प्याज एक बार फिर आपके खाने का जायका बिगाड़ सकता है. इसकी वजह है महाराष्ट्र के नासिक जिले में हो रही बेमौसम बारिश और तूफान. इसकी वजह से प्याज की कीमतों में 40 फीसदी की उछाल देखने को मिल रही है.

Advertisement
X
प्याज
प्याज

महंगा प्याज एक बार फिर आपके खाने का जायका बिगाड़ सकता है. इसकी वजह है महाराष्ट्र के नासिक जिले में हो रही बेमौसम बारिश और तूफान. इसकी वजह से प्याज की कीमतों में 40 फीसदी की उछाल देखने को मिल रही है.

Advertisement

देश के सबसे बड़े प्याज थोक मंडी लासलगांव एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमिटी में पिछले एक हफ्ते में प्याज की कीमत में जबरदस्त तेजी देखी गई है. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी है.

10 अप्रैल को जिले के एपीएमसी में प्याज की औसत थोक कीमत 575 से 801 रुपये प्रति क्विंटल थी. पर 17 तारीख को यह 750 रुपये से 1011 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई. रिटेल मार्केट में अच्छी क्वालिटी का प्याज 12 से 15 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रहा है.

लासलगांव एपीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि भयंकर आंधी और बेमौसम बारिश का असर प्याज की क्वालिटी पर पड़ा है. पिछले महीने कुल उपज का 40 फीसदी ही अच्छी क्वालिटी का था. हालांकि, राहत की खबर यह भी है कि पिछले हफ्ते में अच्छी क्वालिटी के प्याज ज्यादा आए हैं. उपज के 55 से 60 फीसद प्याज की क्वालिटी अच्छी है. इसी कारण से प्याज के औसत थोक कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Advertisement

एक अन्य अधिकारी ने बताया, 'कुछ किसानों ने प्याज की जमाखोरी शुरू कर दी है. इस उम्मीद में कि आने वाले समय में उन्हें अच्छी कीमत मिलेगी. 15 जून तक बाजार में प्याज आते रहेंगे. इसके बाद गिरावट हो जाएगी. जून 15 तक प्याज की कीमत 1000 रुपये से 1300 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचने की उम्मीद है.'

Advertisement
Advertisement