scorecardresearch
 

गैस के नये कनेक्शन की ऑनलाइन बुकिंग शुरू

सरकार ने रसोई गैस के नये कनेक्शन की बुकिंग आनलाइन करनी शुरू कर दी है. इसके साथ ही सरकार दो किलो का रसोई गैस सिलेंडर लाने पर विचार कर रही है जिसे स्थानीय किराना दुकानों के जरिए दिया जाएगा.

Advertisement
X
नये कनेक्शन की ऑनलाइन बुकिंग शुरू
नये कनेक्शन की ऑनलाइन बुकिंग शुरू

सरकार ने रसोई गैस के नये कनेक्शन की बुकिंग आनलाइन करनी शुरू कर दी है. इसके साथ ही सरकार दो किलो का रसोई गैस सिलेंडर लाने पर विचार कर रही है जिसे स्थानीय किराना दुकानों के जरिए दिया जाएगा. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘हम अब दो किलो का सिलेंडर पेश करने की योजना बना रहे हैं जो लाने लेजाने में आसान होगा. यह विशेषकर उन ग्रामीण गरीब लोगों के लिए फायदेमंद होगा. जोकि 14.2 किलो या पांच किलो वाले सिलेंडर की कीमत चुकाने में सक्षम नहीं हैं.’

अभी घरेलू इस्तेमाल के लिए रसोई गैस (एलपीजी) का पारंपरिक सिलेंडर 14.2 किलो का है जो कि लाने ले जाने में आसान नहीं है. इसके अलावा इसकी 418 रुपये की कीमत को भी गरीब ग्रामीण आबादी के हिसाब से ऊंची माना जाता है.

उपभोक्ताओं को और आसान विकल्प उपलब्ध कराने के लिए पांच किलो का गैस सिलेंडर अक्तूबर 2013 में पेश किया गया था जिसकी कीमत 155 रुपये है.

प्रधान ने कहा कि इस दिशा में पहले पांच किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का उपयोग बढाया जाएगा. पहले चरण में ग्रामीण व दूरदराज के इलाकों में पांच किलो वाले गैस सिलेंडर के लिए कनेक्शन जारी किए जाएंगे.

वे एलपीजी कनेक्शन की आनलाइन बुकिंग के शुरुआत के अवसर पर बोल रहे थे.

Advertisement
Advertisement