इस साल अप्रैल-अगस्त के दौरान भारतीय रेलवे का राजस्व 12 प्रतिशत से अधिक बढ़ा और उसे 61,324.64 करोड़ रुपये की आय हुई. गत वर्ष की समान अवधि में यह राशि 54,496.73 करोड़ रुपये रही थी.
आधिकारिक बयान में अनुसार आलोच्य अवधि में यात्रियों से होने वाली आय 17,700.16 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल 14,758.01 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कुल यात्री बुकिंग 1.18 प्रतिशत बढ़कर 350.868 करोड़ हो गई.