प्रगति मैदान में हर साल नवंबर के महीने में आयोजित होने वाले ट्रेड फेयर में इस बार पाकिस्तान पवेलियन गायब हो सकता है. पाक के साथ मौजूदा तनाव का असर इस बार विश्व व्यापार मेले में भी दिखाई दे सकता है. आपको बता दें कि प्रगति मैदान में पिछले महीने फैशन और लाइफ स्टाइल की प्रस्तावित प्रदर्शनी 'आलिशान पाकिस्तान' निरस्त हो गयी थी तभी से आशंका है कि विश्व व्यापार मेले में भी पाकिस्तान के भाग लेने की उम्मीद काफी कम होगी.
आयोजक भारतीय व्यापार संवर्धन संग़ठन (ITPO) के डिप्टी मैनेजर संजय के मुताबिक, "तनाव के कारण मेले को लेकर दोनों तरफ से ठंडा रुख है. अब तक पाकिस्तान और से स्टाल बुक नही कराये गए हैं. मेले का आयोजन हर साल 14 से 27 नवम्बर के बीच होता है. इसे लेकर स्टालों की बुकिंग तेज़ है. मेले में इस बार 30 से अधिक देशों के कारोबारियों के भाग लेने की उम्मीद है."
मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स भी इस मामले को लेकर ठंड रुख अख्तियार किये है.