scorecardresearch
 

तेल के दाम गिरे, दुबई-अबू धाबी के शेयर बाजारों में हाहाकार

कच्चे तेल के दाम तेजी से गिरने से मध्य पूर्व के देश में हाहाकार मच गया है. दुबई, आबू धाबी वगैरह के शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है. यह खबर गल्फ न्यूज ने दी है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

कच्चे तेल के दाम तेजी से गिरने से मध्य पूर्व के देश में हाहाकार मच गया है. यूएई के दुबई, अबू धाबी वगैरह शहरों के शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है. यह खबर गल्फ न्यूज ने दी है.

Advertisement

दुबई के फाइनेंशियल मार्केट इंडेक्स में गुरूवार को 7.42 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है और वह 3,594.45 अंक पर जा पहुंचा है. एक समय यह गिरकर 3,594.92 पर जा पहुंचा था जो जनवरी, 2014 में था.

अल माल कैपिटल के हेड ऑफ असेट तारिक काकिश ने कहा कि तेल की कीमतों में भारी गिरावट के कारण अफरातफरी का माहौल हो गया है. इससे निवेशकों में आने वाले समय के लिए भय पैदा हो गया है.

उधर ब्रेंट क्रूड की कीमतों में गिरावट जारी है और वह अब 64 डॉलर प्रति बैरल हो चुका है. यह 2009 के जुलाई के स्तर पर जा पहुंचा है. आबू धाबी सिक्योरिटीज मार्केट का जनरल इंडेक्स 4.68 प्रतिशत गिरकर 4,368.31 अंक पर जा पहुंचा.

Advertisement
Advertisement