scorecardresearch
 

पितृपक्ष के दौरान ऑनलाइन श्रद्धांजलि के लिए लोगों ने विजिट की ये वेबसाइट

भारत में हर साल पितृपक्ष के दौरान लाखों लोग अपने पूर्वजों और गुजर चुके सगे-संबंधियों को श्रद्धांजलि देते हैं. स्थानीय सर्च इंजन व समाचार पोर्टल इंडिया ऑनलाइन डॉट इन द्वारा शुरू किए एक अनूठे सेक्शन ट्रिब्यूट्स.इन पर बीते पितृपक्ष के दौरान दुनियाभर से 70 से अधिक प्रोफाइल तैयार किए गए और 300 से अधिक लोगों ने पोर्टल के इस पितृ श्रद्धांजलि सेक्शन पर विजिट किया.

Advertisement
X
300 से अधिक लोगों ने पोर्टल के इस पितृ श्रद्धांजलि सेक्शन पर विजिट किया
300 से अधिक लोगों ने पोर्टल के इस पितृ श्रद्धांजलि सेक्शन पर विजिट किया

भारत में हर साल पितृपक्ष के दौरान लाखों लोग अपने पूर्वजों और गुजर चुके सगे-संबंधियों को श्रद्धांजलि देते हैं. स्थानीय सर्च इंजन व समाचार पोर्टल इंडिया ऑनलाइन डॉट इन द्वारा शुरू किए एक अनूठे सेक्शन ट्रिब्यूट्स.इन पर बीते पितृपक्ष के दौरान दुनियाभर से 70 से अधिक प्रोफाइल तैयार किए गए और 300 से अधिक लोगों ने पोर्टल के इस पितृ श्रद्धांजलि सेक्शन पर विजिट किया.

Advertisement

साइट पर रीतियों-परंपराओं की पूरी जानकारी
इंडियाऑनलाइन डॉट इन ने एक जानकारी देते हुए कहा कि इस सेक्शन में श्राद्ध पखवाड़े के दौरान और पूरे साल श्रद्धांजलि देने के लिए सभी रीतियों व परंपराओं की जानकारी दी गई है जैसे पुष्प अर्पित करना, दिया जलाना आदि. इसके अलावा, लोग मृत व्यक्ति की जीवनी और यादगार तस्वीरें भी साझा कर सकते हैं.

स्वर्गवासी प्रियजनों की फोटो कर सकते हैं शेयर
इंडियाऑनलाइन नेटवर्क के प्रबंध निदेशक राहुल जालान के मुताबिक, ट्रिब्यूट्स डॉट इन ने एक ऐसा स्थान उपलब्ध कराया है जहां लोग अपने स्वर्गवासी प्रियजनों के बारे में अपने अनुभव दूसरों के साथ साझ कर सकते हैं और तस्वीरें, वीडियो, जीवनी आदि डाल सकते हैं.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement