इंटरनेट की दुनिया की दिग्गज नस्पेर्स ग्रुप के नए वेंचर 'पे यू मनी' ने अब दिल्ली एनसीआर में ऑनलाइन पेमेंट की सेवा शुरू कर दी. कंपनी का कहना है कि उसकी इन सेवाओं से लोग अपना काफी समय बचा सकते हैं.
कंपनी अपने हेडक्वार्टर गुडगांव से ऑपरेट करेगी और मुंबई, बंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, जयपुर और शिमला में रीजनल ऑफिस से भी ऑपरेटिंग होगी.
बिजली बिल का झंझट खत्म
कंपनी ने बताया कि बस एक क्लिक पर बिजली का बिल आसानी से जमा कराया जा सकता है.अगर आप किसी संस्था को कुछ दान देना चाहते हैं तो भी 'पे यू मनी' ऐसे ढेरों विकल्प मौजूद हैं.