पेटीएम की मोबाइल वालेट सेवाएं जल्द ही डोमिनोज और कैफे कॉफी डे में भी मिलेगी. इस कंपनी ने अगले दो महीने में ऑफलाइन रीटेल कारोबार में उतरने का फैसला किया है.
इस समय पेटीएम डीटीएच और मोबाइल फोन सेवाओं के लिए रिचार्ज सेवाओं की पेशकश करती है. इसके अलावा वह उबर, बुकमायशो, इबे और आईआरसीटीसी के लिए ऑनलाइन लेनदेन के लिए मोबाइल वालेट की पेशकश करती है.
पेटीएम के उपाध्यक्ष (कारोबार) अमित लखोटिया ने कहा, 'हम ऑफलाइन खंड में उतर रहे हैं. हमने कई फास्ट सर्विस रेस्त्रां (क्यूएसआर) से गठजोड़ किया है जिनके दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु और हैदराबाद में 7000-10000 बिक्री केंद्र हैं.'
लखोटिया ने कहा कि सेवाओं के एकीकरण का काम चल रहा है और यह जून मध्य तक उपलब्ध होगी. कंपनी के रेस्त्रां भागीदारों में डोमिनोज और कैफे कॉफी डे शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि पेटीएम ने हाल ही में ई कॉमर्स खंड में उतरने की घोषणा की जहां उसका मुकाबला अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील से है.'
भाषा से इनपुट