आम आदमी को एक बार महंगाई का झटका लगने वाला है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी की घोषणा की गई हैं. पेट्रोल 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल 1.26 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. नई दरें बुधवार आधी रात से लागू हो जाएंगी. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने यह जानकारी दी.
डीजल के दामों में 7वीं बार बढ़ोतरी
पेट्रोल के दामों में यह लगातार छठी बढ़ोतरी है, जबकि डीजल के दामों में यह 7वीं बार हुई बढ़ोतरी है. इससे पहले 31 मई को पेट्रोल 2.58 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 2.26 रुपये महंगा हुआ था. जबकि 16 मई को 0.83 रुपये पेट्रोल और डीजल 1.26 रुपये लीटर बढ़ा था. वहीं 30 अप्रैल को पेट्रोल की कीमतों में 1.06 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ, जबकि डीजल 2.94 रुपये महंगा हो गया था. इससे पहले 04 अप्रैल को पेट्रोल की कीमतों में 2.19 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ, जबकि डीजल 98 पैसे महंगा हो गया था.
FLASH: Petrol price hiked by 5 paise per litre, diesel by Rs 1.26, with effect from midnight, tonight.
— ANI (@ANI_news) June 15, 2016
उसके पहले 16 मार्च को पेट्रोल की कीमतों में 3 रुपये 7 पैसे और डीजल की कीमतों में 1 रुपये 90 पैसे का इजाफा हुआ था. 17 फरवरी को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया था. तब पेट्रोल के दाम 32 पैसे प्रति लीटर कम किए गए थे, जबकि डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था.
दिल्ली में अब यह होगी नई कीमत
पेट्रोलियम की कीमतों में इस ताजा बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 65.65 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. वहीं डीजल की कीमत 55.19 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी. आईओसी ने एक बयान में कहा कि पेट्रोल और डीजल के अंतर्राष्ट्रीय उत्पाद दामों के वर्तमान स्तर और रुपया- डॉलर विनिमय दर की वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं.